गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादो के शहीदी दिवस में रक्तदान कर किया नमन
फतेहपुर।सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह के चार साहबजादो शहीद होने पर मनाए जा रहे हैं शहीदी सप्ताह में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया रक्तदान शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ब्लड स्टोरेज सेंटर हरदो खागा द्वारा लगाया गया जिसमें सर्व फार ह्यूमैनिटी के 9 सदस्यों ने रक्तदान किया जिसमे गुरमीत सिंह ने 28 वे जन्मदिन में 29 वा रक्तदान ,कुलजीत सिंह ने 7 वा रक्तदान , साथ में श्याम निवास गुप्ता, ऋषभ, राजकुमार, कल्लू, आकांक्षा टी वी एस के ओनर अभिषेक सिंह, बृजेश कुमार यादव, व हरदो लैब टेक्नीशियन सुजीत त्रिपाठी ने किया रक्तदान सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम से अध्यक्ष गुरप्रीत कौर , उपाध्यक्ष रितेश दीक्षित, आकाश सिंह, कुमार शेखर, तरन , शोभित सिंह, व ब्लड बैंक टीम से विभागाध्यक्ष वरद वर्दन विसेन, सहआचार्य मेधा मिश्रा, लैब टेक्नीशियन अशोक शुक्ला, बृजेश , दीपाली,कमला उपस्थित रहे।