बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित हुई आजादी का अमृत उत्सव पर नारी शिक्षा चौपाल

 बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित हुई आजादी का अमृत उत्सव पर नारी शिक्षा चौपाल 



फतेहपुर। नारी शिक्षा चौपाल और आजादी के अमृत उत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यायक कृष्णा पासवान ने सरकार की योजनाओं के माध्यम से नारी सशक्तीकरण पर विस्तार से प्रकाश डाला l कहा सरकार नारियों के जीवन स्तर के सुधार के लिए अनेकों कार्य किए है l  बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि फूल नहीं चिंगारी है तू भारत  की नारी है l नारियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है वह सभी क्षेत्रों में आगे बड़ रही है l नारियों ने कर दिखाया है हम संघर्ष में पढ़ाई में कही भी किसी से पीछे नहीं है l 

डुण्डियापुर में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित चौपाल का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय में हुआ l जिसमे बच्चों द्वारा प्रस्तुति राष्ट्रीय गीत , देश भक्ति गानों में प्रहसन बहुत हीं सुंदर थे l मुख्य रूप से खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह , शिक्षक संघ जिला मंत्री विजय त्रिपाठी , जिला पंचायत सदस्य हिमाशू त्रिपाठी , ब्लॉक प्रमुख विजयीपुर आदित्य त्रिवेदी , धर्मेंद्र सिंह , सूरज भान सिंह ,संदीप श्रीवास्तव , सुरेश कुमार , पुष्पेंद्र सैनी , मनोज दुबे  आदि प्रमुख रूप से रहे l

बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय ने आयोजन के लिए सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त कर शुभकामनाए दीं l

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र