निश्चय पोषण योजना के अंतर्गत जिला कारागार फतेहपुर में चिकित्सा तथा बैंक ऑफ बड़ौदा का सामूहिक कैंप लगा
10 बंदी जो छह रोग से ग्रसित है तथा उनका उपचार वर्तमान में कारागार में चल रहा है
डा0 अभय सिंह डी0टी0ओ डी0 टी 0सी0 फतेहपुर सभी क्षय रोगी बंदियों को
फतेहपुर। निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत जिला कारागार फतेहपुर में चिकित्सा टीम तथा बैंक ऑफ बड़ौदा का एक कैंप लगाया गया इस कैंप में जिला कारागार फतेहपुर पर निरुद्ध ऐसे 10 बंदी जो क्षय रोग (टी.बी.) से ग्रसित हैं तथा उनका उपचार वर्तमान में कारागार अस्पताल में चल रहा है एवं तीन ऐसे बंदी जो क्षय रोग(टी.बी.) से ठीक हो गए हैं उनको टी.बी. का कार्ड दिया गया तथा बैंक खाते खुलवाए गए।
डॉ0 अभय सिंह डी0टी0ओ0 डी0टी0सी0 फतेहपुर ने टी0वी0 से सभी क्षय रोगी बंदियों को इस बीमारी से सावधानी बरतने तथा खान-पान का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी अजीत सिंह ने कहा कि आपके बैंक खाते में आप के उपचार के दौरान ₹500 रुपया प्रतिमा भेजे जाएंगे जिसका उद्देश्य है कि आप अपने खानपान मैं कुछ ऐसी चीजें शामिल करें जिससे आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़े और आपके स्वास्थ्य में सुधार आए।
जेल अधीक्षक मोहम्मद अकरम खां ने प्रेस से मुखातिब होकर कहा की सभी क्षय रोगी बंदियों को जेल में विशेष पौष्टिक भोजन की व्यवस्था है तथा बेहतर उपचार जेल चिकित्सालय में डॉट्स के माध्यम से कराया जा रहा है क्षय रोगी बन्दी जल्दी स्वस्थ होंगे उन्होंने कहा कि प्रयास करके आपके जेल पर ही टी0वी0 कार्ड तथा खाते खुलवाए गए हैं जिससे प्रतिमाह क्षय रोगी बंदियों को पौष्टिक भत्ते का लाभ प्राप्त होगा ।
इस दौरान क्षय रोग विभाग की ओर से डॉ0 अशोक कुमार गुप्ता एम0ओ0डी0टी0सी0 फतेहपुर, मुकुल सौरभ टी0बीएच 0वी0डी0टी0सी0 फतेहपुर ,तथा बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से गोपाल शाखा प्रबंधक फतेहपुर अंबर कुमार ,रंजीत सिंह,
प्रदीप रस्तोगी समाजसेवी तथा जेल प्रशासन की ओर से सुरेश चंद्र जेलर, अंजनी कुमार उप जेलर एवं अक्षय प्रताप सिंह शिक्षक उपस्थित रहे।