सुशासन सप्ताह के अंतर्गत गांव में लगाई गई जन चौपाल
अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी
बिंदकी फतेहपुर।आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सुशासन सप्ताह के अंतर्गत गांव में जन चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें मौजूद अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से जल संरक्षण तथा स्वच्छता अभियान पर भी बल दिया गया।
गुरुवार को खजुहा ब्लाक क्षेत्र के काजी खेड़ा गांव में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सुशासन सप्ताह के अंतर्गत एक जन चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न विभिन्न स्थानों पर जन चौपाल लगाई जा रही है जिसके माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है इसके अलावा ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी जा रही तथा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जल संरक्षण तथा स्वच्छता अभियान के बारे में जानकारी भी दी जा रही है इस मौके पर एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल संरक्षण तथा स्वच्छता अभियान के बारे में लोगों को जागरूक भी किया गया इस मौके पर उप जिला अधिकारी अवधेश कुमार निगम के अलावा क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मनोज कुमार उत्तम विद्युत विभाग के जेई प्रमोद सिंह के अलावा सुरेश मौर्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे।