आयुक्त प्रयागराज मंडल ने राजनैतिक दलों के साथ की बैठक

 आयुक्त प्रयागराज मंडल ने राजनैतिक दलों के साथ की बैठक



फतेहपुर।आयुक्त प्रयागराज मंडल प्रयागराज, संजय गोयल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में राजनीतिक दलों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग  के निर्देश के अनुसार निष्पक्ष, पारदर्शिता के साथ निर्वाचन का कार्य किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल एक बूथ में एक ही बूथ लेवल एजेंट बनाये। जो फार्म प्राप्त हुए उनके निस्तारण की रिपोर्ट में ए0 आर0ओ0 नोटिस बोर्ड में चस्पा कराये। राजनीतिक दल अपने स्तर से  बूथ की  चिन्तन सूची (वरी लिस्ट) बनाकर विधानसभा क्षेत्र के ए0आर0ओ0 को उपलब्ध कराए ताकि नियमानुसार कार्यवाही कराते हुए उन समस्याओं का निस्तारण समय से किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बैठक में राजनीतिक दलों से प्राप्त सुझावों को नियमानुसार अमल किया जाय। व्हाट्सएप ग्रुप बना है जिन राजनीतिक दल के सदस्य का मोबाइल नवम्बर नहीं जुड़ा उसे ग्रुप में तत्काल जोड़ दे । मतदाता फार्म प्राप्त हुए है उनका निस्तारण किया जा रहा है । उन्होंने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि जो पोलिंग बूथ नए बने है वहां जाकर देख ले यदि कोई समस्या है जैसे -रैम्प, पीने का पानी, बूथ की दूरी, आने जाने वाला रास्ता, शौचालय आदि की कमी है  तो जिलाधिकारी को अवगत कराएं ताकि समस्याओ का निस्तारण हो सके । 

इस मौके पर जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे, मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व व न्यायिक, राजनैतिक दलों के पदाधिकारी रामप्रताप सिंह गौतम भाजपा, सुघर लाल यादव समाजवादी पार्टी, विनोद कुमार गौतम, देवेन्द्र कुमार गौतम, पी0के0 गौतम बहुजन समाज पार्टी, राजीव लोचन कांग्रेस, गया प्रसाद, आलोक गुप्ता सीपीआई(एम), फूलचंद्र लाल सीपीआई आदि उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सपा के 36 वर्षों से पार्टी में सक्रिय वरिष्ठ अधिवक्ता नरेन्द्र प्रसाद मिश्र ने लोकसभा प्रत्याशी के लिए दावा ठोंका
चित्र
अढावल कंपोजिट मोरम खनन पट्टा क्षेत्र का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
चित्र
महराजपुर पुलिस ने नकली एक्टिव ह्वील डिटर्जेंट पाउडर फैक्ट्री का किया पर्दाफाश
चित्र
900 बोरी मील से चावल की चोरी को लेकर लघु उधोग भारतीय ने दिया पुलिस को अल्टीमेटम
चित्र
सपा के वर्तमान जिलाध्यक्ष कोअज्ञात मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप कॉल पर दी गई धमकी
चित्र