धन्यवाद् मोदी धन्यवाद् योगी कार्यक्रम पर निशुल्क खाद्यान्न वितरण

 धन्यवाद् मोदी धन्यवाद् योगी कार्यक्रम पर निशुल्क खाद्यान्न वितरण 



फतेहपुर।रविवार को जनपद के सभी राशन दुकानों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना निशुल्क खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, लाभार्थियों को भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों , जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न स्थानों पर अपनी देखरेख में वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया , जिला संगठन के मुखिया आशीष मिश्रा द्वारा देवीगंज व पैनाकला में लोगों को मुफ्त राशन के साथ ही खाद्य तेल,नमक व दाल वितरित की गयी , राज्यमंत्री व हुसेनगंज विधायक रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी भाईया द्वारा हंथगांव ब्लाक के माऊपारा राशन दूकान पर धन्यवाद् मोदी धन्यवाद् योगी जी कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों को निशुल्क खाद्यान्न सामग्री वितरित की गयी , बिंदकी विधानसभा में मंलवा के उमरौडी की सरकारी दूकान में विधायक करण सिंह पटेल के द्वारा लोगों को निशुल्क खाद्यान्न वितरण में सहभागिता निभाई गयी , विधायक कृष्णा पासवान ने इस्कुरी तो सदर विधायक विक्रम सिंह ने फतेहपुर नगर के रानी कालोनी स्थित राशन दुकानों में पंहुचकर धन्यवाद् मोदी धन्यवाद् योगी  कार्यक्रम में योगदान दिया गया , जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के मंलवा स्थिति बडाहार गांव में मंत्री व स्थानीय विधायक जयकुमार सिंह जैकी ने निशुल्क खाद्यान्न वितरण किया। कार्यक्रम अभियान प्रमुख प्रवीण सिंह व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा असलम सिद्दीकी द्वारा संयुक्त रूप से असोथर में उपस्थित रह गेंहू चावल दाल तेल नमक राशनकार्ड धारकों को निशुल्क वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया , वहीं जनपद के कोने कोने में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी राशन वितरण में जिम्मेदारी निभाई गयी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र