ग्रीनपार्क पहुंचे भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ, बोले- हमारे समय में यहां नहीं थीं इतनी सुविधाएं
कानपुर: ग्रीनपार्क पहुंचे भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ, बोले- हमारे समय में यहां नहीं थीं इतनी सुविधाएं भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ बुधवार शाम अचानक ग्रीनपार्क पहुंच गए। उन्होंने अपने हॉस्टल के कमरे में जाकर पुरानी यादों को ताजा किया। क्रिकेट की बारीकियां कैफ ने यहीं पर रहकर सीखी थीं। वह वर्ष 1991 में ग्रीनपार्क के हॉस्टल आए थे और यहां छह साल रुककर अभ्यास किया था। ग्रीनपार्क पहुंचे कैफ सबसे पहले उप निदेशक खेल मुद्रिका पाठक से मिले। इसके बाद वह यूपीसीए ऑफिस गए और अफसरों से मुलाकात की। नवनिर्मित विजिटर गैलरी में अपनी फोटो व हेलमेट देखकर उन्होंने खुशी जाहिर की।उन्होंने कहा कि ग्रीनपार्क अब पहले जैसा नहीं रहा। अब यहां खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिलती हैं। हमारे समय में इतनी सुविधाएं नहीं थीं। विजिटर गैलरी से युवा खिलाड़ियों को ग्रीनपार्क के इतिहास के बारे में पता चल सकेगा।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यूपी के तमाम खिलाड़ी क्रिकेट जगत में नाम रोशन करेंगे। कैफ ने उप निदेशक खेल व फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. स्टैनली ब्राउन से भी बातचीत की। सूत्रों ने बताया कि कैफ अपनी ऑटो बॉयोग्राफी बनाने के उद्देश्य से आए