डॉ. के. एन. सिंह द्वारा पुलिस लाइन फतेहपुर में पत्रकार बंधुओ के साथ प्रेस वार्ता
फतेहपुर।डॉ. के. एन. सिंह द्वारा पुलिस लाइन फतेहपुर में पत्रकार बंधुओ के साथ प्रेस वार्ता के माध्यम से स्वाथ्य रहने, स्वच्छ पर्यावरण बनाये रखने, समस्त संक्रामक रोंगों -कोरोना कोविड -19सभी तरह के फंगस, डेंगू ,बुखार,जीका वायरस,समस्त बुखार एवं अन्य शारीरिक रोगों के लिए ग्रीन हर्बल ईलाज ,नींद न आने तथा पुलिस योजना निदेशक हर्बल स्वास्थ्य केयर के तहत पेड़, पौधों की पत्तियों, फल ,जड़ी बुटियों के सेवन के वावत लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई तथा मुक्ति का रास्ता बताया गया। *संक्रामक रोगों हेतु ग्रीन हर्बल चिकित्स व नमो मुद्रा ध्यान विधि* के सम्बंध में जानकारी दी गयी।
पुलिस योजना निदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा पुलिस की सकारात्मक, नकारात्मक एवं आपराधिक मानसिकता का वैज्ञानिक दृष्टिकोण से जाँच की जा रही है और दोषी लोगों को दंडित किया जायेगा तथा जीरो टॉलरेन्स क़ायम की जाएगी।मीडिया सेल, फतेहपुर पुलिस