बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति ने जल , जंगल ,जमीन बचाओ जागरूकता अभियान हेतु किया ग्रामीणों से संवाद
प्राकृतिक आक्सीजन प्लांट है पेड़ पौधे: प्रवीण पाण्डेय
हरियाली और तालाबों के संरक्षण संवर्धन के लिए ग्रामीणों ने लिया संकल्प
फतेहपुर।जल , जंगल , जमीन , बुंदेलखंड राज्य के गठन के लिए संघर्षरत , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 25बार खून से पत्र लिख चुके , बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय अपनी ऐतिहासिक धरोहर को बचाए रखने और इसके महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए प्रयारत है ।
आज तक्कीपुर में धरोहर बचाने हेतु जनजारुकता हेतु संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया l
समिति के केंद्रीय अध्यक्ष ने संस्कृतियों और विरासतों को बचाने के जागरूकता हेतु सहयोग मांगा l केंद्रीय अध्यक्ष ने ग्रामीणों को बताया कि पेड़ पौधे इंसान के लिए उतने ही ज़रूरी हैं जितने हवा और पानी l नए पेड़ पौधे लगाकर वो अब क़ुदरत का क़र्ज़ उतार सकते है l तक्कीपुर क्षेत्र पंचायत सदस्य हिमाशु त्रिपाठी ने गांव में हरियाली बढ़ाने और तालाबों के संरक्षण संवर्धन के लिए संकल्प लिया l गांव के ही जीव विज्ञान के प्रवक्ता सूर्यप्रकाश ने बताया कि ये समझना भी ज़रूरी है कि पेड़ हवा की गुणवत्ता बेहतर करते हैं, न कि हवा को पूरी तरह साफ़ करते हैं l हवा स्वच्छ बनाने के लिए ज़रूरी है कि कार्बन उत्सर्जन कम से कम किया जाए l इंटर के विद्यार्थी अभिषेक सिंह ने बताया पौधे वातावरण के लिए फेफड़ों का काम करते हैं l ये ऑक्सीजन छोड़ते हैं l स्नातक के छात्र पीयूष कुमार ने बताया कि वातावरण से कार्बन डाईऑक्साइड सोख कर हवा को शुद्ध बनाते हैं l पौधों की पत्तियां भी सल्फ़र डाई ऑक्साइड और नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड जैसे ख़तरनाक तत्व अपने में समा लेती हैं और हवा को साफ़ बनाती हैं l छात्र ऋषभ सिंह ने बताया कि प्रदूषित तत्व पौधों की मख़मली टहनियों और पत्तियों पर चिपक जाते हैं और पानी पड़ने पर धुल कर बह जाते हैं l
ग्रामीणों ने जल जंगल जमीन बचाने की अभियान की सराहना की और संकल्प लिया हम सभी भी अपने गांव को सुंदर पेड़ पौधों तालाबों से युक्त बनाएंगे l अभियान में बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेंद्र सैनी, स्वयंसेवक दुर्गेश द्विवेदी, मनीष , आनंद मिश्र , आदित्य , आशीष , पीयूष , अंकुश आदि रहे।