जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे के दिशा निर्देश में स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान का रोडवेज बस स्टेशन में अपरजिलाधिकारी विनय कुमार पाठक व जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह, स्टेट आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया

जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे के दिशा निर्देश में स्वीप के अंतर्गत  मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान का रोडवेज बस स्टेशन में अपरजिलाधिकारी विनय कुमार पाठक व जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह,  स्टेट आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया


फतेहपुर।आज प्रातः 10 बजे जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे के दिशा निर्देश में स्वीप के अंतर्गत  मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान का रोडवेज बस स्टेशन में अपरजिलाधिकारी विनय कुमार पाठक व जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह,  स्टेट आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। ततपश्चात उपस्थित सभी गणमान्य अधिकारियों व आमजनमानस,यात्रियों द्वारा हस्ताक्षर कर मतदान हेतु अपनी सहमति प्रदान की गई साथ ही अन्य लोगो को भी मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए संकल्प भी लिया।डॉ अनुराग द्वारा उपस्थित सभी यात्रियों, बस चालको,परिचालकों व जनमानस को मतदान हेतु शपथ पत्र दिया और निवेदन किया गया कि आप सभी लोग मतदान अवश्य करें और अन्य सभी को भी मतदान हेतु प्रेरित करें जिससे मतदान का प्रतिशत बढ़े और हमारे जनपद का विकास अधिक हो।उपजिलाधिकारी प्रीती सिंह द्वारा उपस्थित सभी आमजनों को मतदान हेतु शपथ दिलाई गई।इस अवसर पर प्रबन्धक उत्तर प्रदेश परिवहन मक्खन लाल केसरवानी,प्रमुख सहयोगी सर्व फार ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह,कुमार शेखर,आचार्य रामनारायण जी,उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ