दिव्यांग बच्चों को विद्यालय में पहुँचने एवं गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान किये जाने हेतु बच्चों को प्रदान किये गये विभिन्न उपकरण

 दिव्यांग बच्चों को विद्यालय में पहुँचने एवं गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान किये जाने हेतु बच्चों को प्रदान किये गये विभिन्न उपकरण



संवाददाता बाँदा - समेकित शिक्षा, सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत आज बी0आर0सी0 नरैनी में एलिम्को कानपुर के सहयोग से उपकरण वितरण कैम्प आयोजित किया गया। उपकरण वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  राजकरन कबीर विधायक नरैनी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी नरैनी

राजेन्द्र कुमार कुशवाहा ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि  राजकरन कबीर, विधायक द्वारा सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के उद्देश्य एवं परिचय प्रभारी जिला समन्वयक समेकित शिक्षा नागेन्द्र शर्मा द्वारा

प्रस्तुत किया गया। उन्होने बताया कि 01 नवम्बर को बी0आर0सी0 में मापन कैम्प आयोजित कर

एलिम्को के विशेषज्ञों द्वारा बच्चों को उपकरण देने हेतु चिन्हित किया गया था। पूर्व में चिन्हित बच्चों

को आज इस कैम्प के माध्यम से उपकरण वितरित किया जा रहा है। उन्होनें बताया कि कुछ बच्चों

को उनकी विकलांगता के आधार पर वैशाखी, कैलीपर तथा ट्राई साइकिल एक साथ प्रदान किये जा

रहे हैं। दृष्टि बाधित बच्चों को ब्रेल स्लेट दी जा रही है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजकरन कबीर, मा0 विधायक नरैनी ने कहा कि अभिभावक

अपने विकलांग बच्चों को स्कूल भेजें व उनकी पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें तथा इन बच्चों को किसी से

कम न समझें। उन्होनें यह भी कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत आयोजित उपकरण वितरण

कैम्प से प्राप्त उपकरणों से बच्चों को विद्यालय आने-जाने में सुविधा हो सकेगा। उपकरण प्राप्त होने

से दिव्यांग बच्चे भी अन्य बच्चों की भांति नियमित विद्यालय आने में सक्षम हो सकेंगे। अपने अध्यक्षीय

उद्बोधन में खण्ड शिक्षा अधिकारी नरैनी ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत सभी बच्चों को

गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान किये जाने हेतु प्रयास किये जा रहे हैं, उन्होनें अतिथियों का आभार व्यक्त

किया। कैम्प में 07 ट्राई साइकिल, 04 व्हील चेयर, 02 कैलीपर, 06 वैशाखी, 2 ब्रेल किट, 01 सी0पी0

चेयर 11 मल्टी सेन्सरी किट प्रदान किये गये। कार्यक्रम का संचालन राज सिंह ने किया। स्पेशल

एजूकेटर भुवन विक्रम, विनय कुमार, अतुल कुमार श्रीवास्तव, महेन्द्र तिवारी, विवेक महेश, पूनम एवं

आरती सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ