पिता की तलाश में दर-दर भटक रही बेटी नहीं चल रहा कोई सुराग
बांदा।बांदा जनपद के बबेरू थाना अंतर्गत तरशियन डेरा मजरा निभाउर का है जहां पर पीड़ित उमा पुत्री देवलाल निषाद उर्फ पढ़ेरी के द्वारा आज पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसके पिता को 27. 12. 2021 को समय 5:00 सादे कपड़ों में छह व्यक्ति पहुंचे जो कि अपने आप को पुलिस कर्मी बता रहे थे उसके पिता देवलाल निषाद को पकड़कर चार पहिया वाहन में ले गए जिसका आज तक कोई पता नहीं चला है पीड़ित थाना बबेरू जाकर अपने पिता के बारे में जानकारी प्राप्त किया तो वहां भी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है जिससे परेशान होकर के पीड़ित पुलिस अधीक्षक के समक्ष गुहार लगाई है एवं मांग की है कि उसके पिता का शीघ्र पता लगाया जाए एवं फर्जी मुकदमे में फंसाए जाने से रक्षा की जाए तथा पिता के अपहरण का मुकदमा दर्ज करा कर कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।