इत्र व्यापारी पुष्प राज जैन के घर आईटी की रेट।
कन्नौज।पीयूष के बाद अब पुष्पराज जैन पर एक्शन, समाजवादी इत्र लांच करने वाले सपा MLC के घर IT कि रेड!उत्तर प्रदेश के इत्र कारोबारी पीयूष जैन पर शिकंजा कसने के बाद अब इनकम टैक्स की टीम IT ने सपा एमएलसी पुष्पराज जैन के घर की छापेमारी!इनकम टैक्स की मुंबई यूनिट ने की छापेमारी, टीम के सदस्य घर और फैक्टरी में मौजूद, पुष्पराज का घर सदर कोतवाली क्षेत्र के छिपट्टी में है!पुष्पराज जैन के हापुड़ स्थित फैक्ट्री में भी हो रही है छापेमारी!इसके अलावा डीजीजीआई की टीम कन्नौज में ही इत्र कारोबारी मलिक मियां के घर पर छापेमारी कर रही है!कुल मिलाकर यूपी में कन्नौज, नोएडा और कानपुर में 50 जगहों पर छापेमारी चल रही है!समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन के घर पर IT की रेड ऐसे वक्त में हो रही है जब सपा प्रमुख अखिलेश यादव खुद यूपी के कन्नौज में है!पुष्पराज जैन के मसले पर अखिलेश यादव आज करीब 12:00 बजे प्रेस कांफ्रेंस करने वाले थे, मगर अब सर्च ऑपरेशन के बाद क्या रुख होगा!