आपरेशन क्लीन के तहत जनपद बांदा में अब तक 05 अभियुक्तों पर की जा चुकी है NSA की कार्यवाही,
एक अभियुक्त पर NSA की कार्य़वाही प्रचलित है
संवाददाता बाँदा - गम्भीर अपराधों, लोक व्यवस्था को छिन्न-भिन्न करने वाले तथा भारतीय अर्थव्य़वस्था को हानि पहुचाने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध NSA की कार्य़वाही की गई है । पुलिस अधीक्षक बांदा के निर्देशन में जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान आपरेशन क्लीन के तहत गम्भीर अपराधों, लोक व्यवस्था को छिन्न-भिन्न करने वाले अपराधों तथा जाली नोटों का कारोबार करके भारतीय अर्थव्यवस्था को क्षति पहुचाने वाले अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्य़वाही करते हुए ऐसे अभियुक्तों पर NSA की कार्य़वाही की गई है । अब तक कुल 05 अभियुक्तों पर NSA की कार्यवाही की जा चुकी है तथा एक अभियुक्त पर NSA की कार्य़वाही प्रचलित है । अब तक निम्नलिखित अभियुक्तों पर NSA की कार्य़वाही की जा चुकी है-1.थाना कोतवाली नगर- थाना कोतवारी नगर में 02 अभियुक्तों के विरुद्ध NSA की कार्यवाही की गई । अभियुक्तगणों द्वारा जाली नोटों का कारोबार कर भारतीय अर्थव्य़वस्था को क्षति पहुचायी जा रही थी । अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में नकली करेंसी, प्रिंटर, स्कैनर आदि बरामद हुए थे ।.साजन कुमार वर्मा पुत्र रामप्रसाद नि0 थरथुआ थाना बबेरु जनपद बांदा,.राकेश कुमार पुत्र कृष्णपाल नि0 पपरेन्दा थाना चिल्ला जनपद बांदा
2.थाना चिल्ला-थाना चिल्ला में 02 अभियुक्तों के विरुद्ध NSA की कार्यवाही की गई । अभियुक्तगणों द्वारा जाली नोटों का कारोबार कर भारतीय अर्थव्य़वस्था को क्षति पहुचायी जा रही थी । अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में नकली करेंसी हुई .जगभान पुत्र रज्जू नि0 नरी थाना पैलानी जनपद बांदा,
.राजाराम प्रजापति पुत्र अयोध्या नि0 उटिया थाना कबरई जनपद बांदा 3.थाना पैलानी-थाना पैलानी में 01 अभियुक्त के विरुद्ध NSA का कार्यवाही की गई । अभियुक्त द्वारा जघन्य रुप से एक बच्ची का दुष्कर्म करके उसकी हत्या की कोशिश की गई थी ।.रामनारायण निषाद पुत्र बाबूलाल निषाद नि0 छनियन डेरा थाना पैलानी जनपद बांदा आदि लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है