शीत लहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए नगर पंचायत प्रशासन ने 1000 असहाय लोगों को वितरित किया कम्बल
फतेहपुर।शीत लहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए नगर पंचायत प्रशासन ने 1000 असहाय लोगों को वितरित किया कम्बल आदर्श नगर पंचायत कोडा जहानाबाद में आज कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी के अध्यक्षता में कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ इस दौरान कारागार राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया सरकार की मंशा समाज के आखिरी पायदान पर बैठे व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने की है तथा वर्तमान समय में शीतलहर के प्रभाव को देखते हुए आदर्श नगर पंचायत द्वारा कंबल वितरण का कार्यक्रम जो आयोजित हुआ है जिस पर 1000 से अधिक आसाम निर्धनों को कंबल का वितरण शासन की मंशा के अनुरूप किया गया है इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आरिफ उर्फ गुड्डू सेठ ने अपने संबोधन पर कहा नगर पंचायत प्रतिवर्ष शीत लहर में दिव्यांग बेसहारा निर्धनों को कंबल वितरण का कार्यक्रम नगर पंचायत प्रशासन द्वारा किया जाता है जिससे समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति के पास हर संभव मदद हो सके कार्यक्रम का संचालन अधिशासी अधिकारी उपेंद्र सिंह ने किया इस मौके पर सभासद इंद्रपाल गुप्ता ,प्रदीप कुमार उर्फ बउवन दुबे ,रिजवान कुरैशी ,धर्मेंद्र ,दीपू यादव, रिजवान मंसूरी सहित सभासद प्रतिनिधि अरविंद निषाद ,सभासद प्रतिनिधि रवि गौतम सहित वरिष्ठ लिपिक राघवेंद्र सिंह मौजूद थे।