बहुआ से चलकर 11 साल की बेटी आस्था का जन्मदिन गरीब बच्चों के बीच केक काटकर मनाया
फतेहपुर।सर्वप्रथम उपस्थित बच्चों को मास्क बाटकर कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वायरस से बचाव हेतु 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी हेतु भी जागरूक किया गया।भोजन जन सेवा समिति तत्वाधान में हमेशा से जन्मदिन, शादी की सालगिरह या विशेष त्योहारों को अनवरत गरीबों के संग खुशी के मौके को सेलिब्रेट करती चली आ रही है जिस क्रम में आज सोमवार को प्रातः 10 बजे समिति के राकेश गुप्ता की 11 साल की बेटी आस्था गुप्ता (बहुआ)का जन्मदिन इसी अंदाज में आचार्य राम नारायण जी की संस्कारशाला गढ़ीवा के अति निर्धन बच्चों के बीच केक काटकर मनाया गया उपस्थित बच्चे इस अवसर में तालियों की गड़गड़ाहट से हैप्पी बर्थडे टू यू आस्था कहकर बधाई दी तत्पश्चात उपस्थित बच्चों को लड्डू बिस्कुट चॉकलेट का वितरण किया गया। आस्था के माता पिता का कहना है कि ज्यादातर लोग परिवार, रिश्तेदार और दोस्तों के साथ अपने जन्मदिन को सेलिब्रेट करते हैं लेकिन समिति के कार्यो से प्रेरित होकर जो लोग ऐसे जरूरतमंद लोगों के बीच जन्म दिन मनाते हैं सही मायने में यही अपनी खुशी को जाहिर करने का सबसे अच्छा तरीका होता है इससे अतिनिर्धन परिवार के लोगों और उनके बच्चों को कुछ खाने को मिल जाता है। खाद्य पदार्थ बर्बाद नहीं होता है समिति के संस्थापक कुमार शेखर की अपील है कि जो आजकल केक काटकर एक दूसरे के मुंह में लगाने का चलन है।जो सरासर गलत है उसे एक दूसरे के मुंह में ना लगाकर बचे हुए केक को ऐसे लोगों के बीच जाकर वितरण करे। और जन्मदिन या अन्य उत्सव मनाए तो ऐसी खुशियों को ऐसे लोगों बीच मनाए और जो कुछ भी है इन्हें खिलाकर इनकी भूख मिटाने का कार्य करें जिससे आपको आत्मिक खुशी के साथ-साथ पुण्य लाभ भी प्राप्त होगा एक बार करके देखिए अच्छा लगेगा। इसके पहले आस्था के छोटे भाई शिवाय गुप्ता का जन्मदिन वृद्ध जन आवास के बुजुर्गों के संग मनाया गया था जहां पर सभी बुजुर्गों को भोजन कराकर आशीर्वाद प्राप्त किया था।
इस अवसर पर कुमार शेखर, आचार्य राम नारायण, बेटी के माता पिता, राकेश गुप्ता,शिवाय गुप्ता, नूपुर गुप्ता, सिमरन गुप्ता, संदीप गुप्ता, राज मिश्रा आदि रहे।