खागा शुकदेव इंटर कॉलेज मे 15 से 18 वर्ष आयु के छात्र छात्राओं को लगाई गई कोविड-19 की वैक्सीन
फतेहपुर।कोविड-19 टीकाकरण का उद्देश्य 15 से 18 वर्ष आयु की छात्र-छात्राओं को कोरोना से बचाना है। शुकदेव इण्टर कालेज खागा में टीकाकरण करवाया जा रहा है हमारे देश के वैज्ञानिको ने परीक्षणोपरान्त किशोर आयु के बच्चों के टीकाकरण के लिए कोवैक्शीन लगवाने की संस्तुति किया है।शुकदेव कॉलेज प्रधानाचार्य संजय कुमार ने कहा आज टीकाकरण का लक्ष्य में 15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों का टीकाकरण हमारा लक्ष्य है कि शतप्रतिशत बच्चों को टीका लगाया जाय।
उन्होने कहा कि कोरोना एक बार पुनः बढ रहा है। इससे सुरक्षा के लिए सभी सावधानिया बरतनी होंगी। नियमित रूप से मास्क लगाना होगा, भीड़ में जाने से बचना होगा। हाथो को नियमित धोये तथा सेनेटाइजर का प्रयोग करें। उन्होने कहा कि कोविड कमाण्ड एवं कंट्रोल सेण्टर पुनः पूरी क्षमता के साथ संचालित किया जा रहा है। कोविड टेस्टिंग की संख्या भी बढायी जा सकती है