नववर्ष 2022 के आगाज पर बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के स्वयंसेवकों ने कामतानाथ स्वामी की परिक्रमा कर आशीर्वाद में राज्य बुंदेलखंड मांगा

 नववर्ष 2022 के आगाज पर बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के स्वयंसेवकों ने कामतानाथ स्वामी की परिक्रमा कर आशीर्वाद में राज्य बुंदेलखंड मांगा



प्रधानमंत्री मोदी को नववर्ष 2022 की शुभकामना पत्र  खून से लिख , राज्य बुंदेलखंड की मांग की


चित्रकूट में बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के स्वयंसेवकों ने पृथक बुंदेलखंड राज्य के लिए रिकार्ड 26वीं बार पी एम मोदी को खून से पत्र लिखा 


बुन्देलखण्ड राज्य बनाकर प्रधानमंत्री मोदी जी अटल जी को दें सच्ची , श्रद्धांजली - प्रवीण पाण्डेय केन्द्रीय अध्यक्ष 


चित्रकूट। नववर्ष 2022 के अवसर पर आज बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति के स्वयंसेवकों द्वारा कामतानाथ स्वामी की परिक्रमा जय जय कामतानाथ जय जय बुंदेलखंड के जयकारों के साथ की गईl बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति के  स्वयंसेवकों ने भगवान कामतानाथ से  आशीर्वाद में बुंदेलखंड राज्य मांगा l

बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय के नेतृत्व में परिक्रमा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 26वी बार खून से पत्र लिखा गया l बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय ने पत्र में लिखा की नव वर्ष पर  प्रधानमंत्री मोदी जी उपहार में बुंदेलखंड राज्य  देकर बुंदेली अस्मिता की रक्षा करें l हमीरपुर के पुष्पेंद्र सैनी  ने पत्र में लिखा कि मोदी जी , बुंदेलखंड को उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश के बंधन से मुक्ति कब मिलेगी। मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने लिखा मोदी जी  अटल जी ने तीन राज्य बनाए, आप बुंदेलखंड राज्य बनाए lमंडल उपाध्यक्ष सूर्यभान लोधी ने लिखा  प्रधानमंत्री मोदी  जल्दी ही बुंदेलखंड की जनता को अलग राज्य का तोहफा दें । कपिल कुमार ने लिखा हम बुंदेलखंड के लोगों की जनभावनाओं का ख्याल रखते हुए मोदी जी  शीघ्र बुंदेलखंड राज्य स्थापित करें l

शुभम सिंह ने लिखा बुंदेली संस्कृति की रक्षा के लिए मोदी जी बुंदेलखंड राज्य बनाएं l खून से पत्र लिखने वालों में मुख्य रूप सेअजयगुप्ता,पारशकुमार ,दीपकगुप्ता ,आशीष ,छोटू,शक्तिसामन्त,अमित वर्मा,पोंटी ,अनुपम आदि स्वयंसेवक रहे ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र