आगामी विधानसभा चुनाव-2022 की तैयारियों का अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन,प्रयागराज द्वारा लिया गया जायजा
संवाददाता बाँदा।अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन, प्रयागराज द्वारा जनपद बांदा में भ्रमण कर आगामी विधानसभा चुनाव-2022 की तैयारियों का लिया गया जायजा, बूथों का किया गया भौतिक निरीक्षण/सत्यापन, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन, प्रयागराज प्रेम प्रकाश द्वारा जनपद बांदा का निरीक्षण किया गया। जनपद के उच्चाधिकारियों के साथ मीटिंग कर आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मवई में बूथों का भौतिक सत्यापन किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा थाना मटौन्ध क्षेत्र अंतर्गत कस्बा में स्थित जीआईसी स्कूल में फोर्स के टिकने का स्थान व बूथों का भौतिक सत्यापन किया गया। महोदय द्वारा रजिस्टर नंबर-08 शस्त्र सूची का भी निरीक्षण किया गया व हल्का प्रभारी व बीट प्रभारियों से उनके क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर के बारे में जानकारी की गई। समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर शस्त्रों के मिलान, हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी, बूथों के भौतिक सत्यापन संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।