विधानसभा चुनाव-2022 के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक बांदा के निर्देशन में चुनाव की तैयारियों में आई तेजी
संवाददाता बांदा- पुलिस द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव-2022 की तैयारियां की गई तेज।पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा क्षेत्र में उतर कर स्वयं किया गया सीएपीएफ के ठहरने के स्थानों व बूथों का भौतिक सत्यापन।शहर क्षेत्र के नगर पालिका इण्टर कॉलेज, खानका इण्टर कॉलेज, डी0ए0वी इण्टर कॉलेज, सरस्वती इण्टर कॉलेज, राजादेवी डिग्री कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण कर किया गया भौतिक सत्यापन समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को मानक के अनुरुप समस्त तैयारियों को जल्द पूरा करने के दिए निर्देश
आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक बांदा के कुशल निर्देशन में चुनाव की समस्त तैयारियों तेज कर दी गई हैं । इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा स्वयं क्षेत्र में उतर कर तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया गया । पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा स्वयं जाकर सीएपीएफ के ठहरने के स्थानों व बूथों का भौतिक सत्यापन किया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर क्षेत्र के नगर पालिका इण्टर कॉलेज, खानका इण्टर कॉलेज, डी0ए0वी इण्टर कॉलेज, सरस्वती इण्टर कॉलेज, राजादेवी डिग्री कॉलेज आदि का स्थलीय निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि मानक के अनुरुप समस्त तैयारियों को समय से पूरा कर लिया जाये । सीएपीएफ के ठहरने वाले स्थानों पर जल आपूर्ति, विद्युत आपूर्ति आदि व्यवस्थाओं को भली प्रकार से देख लिया जाये तथा जो भी कमियां हो उन्हें दूर करने के लिए सम्बन्धित विभागों से पत्राचार किया जाए ।