25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस अवसर पर युवा विकास समिति " सेल्फी प्वाइंट " बना युवा मतदाता को किया गया जागरूक
फतेहपुर - युवा विकास समिति व्दारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत तहसील में वोटर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। सेल्फी प्वाइंट का फीता काटकर नायाब तहसीलदार विकास पांडे जी ने शुभारंभ किया जिसमें मतदाता अपनी सेल्फी लेकर अपने परिचितों को सेल्फी फोटो शेयर कर‘‘आपका मतदान -लोकतंत्र की जान’’ तथा ‘‘ ये है सबकी जिम्मेदारी, डालें वोट सभी नर -नारी, के साथ ही मतदान तिथि 23 फरवरी 2022 को अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र में सषक्त भूमिका निर्वहन की अपील की जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि युवाओं को मतदान करने के साथ-साथ अपने आस-पास के बुजुर्गों को मतदान कराने के लिए मतदान केंद्रों तक पहुंचाने मे युवा वर्ग को आगे आना चाहिए । जिला अध्यक्ष कंचन मिश्रा आफताब आलम मुकेश रूपम मिश्रा सूर्य प्रकाश , सुशीला , जुबेर आदि उपस्थित रहे !