शहीद दिवस के मौके पर पुलिस ने रखा 2 मिनट का मौन धारण
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मनाई गई पुण्यतिथि
बिंदकी फतेहपुर।शहीद दिवस के मौके पर नगर व क्षेत्र में कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए वहीं कोतवाली पुलिस ने 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी वहीं कई स्थानों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई और उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर चर्चा की गई
रविवार को नगर के कोतवाली परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर तथा शहीद दिवस के अवसर पर पुलिस के अधिकारियों कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन धारण किया इस मौके पर भारत की स्वतंत्रता गौरव कल्याण और प्रगति के लिए लड़ने वाले लोगों को श्रद्धांजलि भी दी गई और कहा गया कि निश्चित रूप से ऐसे तमाम महान लोगों के कारण ही हमारा भारत देश आजाद हुआ है और आजादी से हम अपने देश में रह रहे हैं इस मौके पर कोतवाली प्रभारी नीचे अरविंद श्रीवास्तव सीनियर सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह सब इंस्पेक्टर विपिन सिंह यादव सब इंस्पेक्टर सुमित पांडे सब इंस्पेक्टर मान सिंह सब इंस्पेक्टर विवेक सिंह सहित तमाम पुलिस अधिकारी कर्मचारी तथा महिला सिपाही मौजूद रहे।