आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों की बैठक संपन्न

 आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों की बैठक संपन्न



फतेहपुर।जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में महात्मा गांधी कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों से आदर्श आचार संहिता  का अनुपालन किये जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई।  उन्होंने ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के तुरंत पश्चात जनपद में आदर्श आचार संहिता के प्रावधान लागू कर दिए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि सभी राजनीतिक दलों, पार्टी पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन करना है, यदि किसी भी दल या पदाधिकारी द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जाता है, तो भारत निर्वाचन आयोग की सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के साथ ही कोविड-19 संक्रमण से लोगों को सुरक्षित रखने की भी उनकी प्राथमिकता रहेगी। कोविड-19 के संकमण से बचाव हेतु दोनों डोज  का टीकाकरण लगवाये और नागरिको को लगवाने के लिए प्रेरित करे। कोविड-19 के संक्रमण के बचाव हेतु मास्क का प्रयोग, 02 गज की दूरी, साबुन पानी से हाथ धोते रहने का प्रोटोकॉल का पालन करते रहे।

    उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए बताया कि 15 जनवरी तक रैली, जनसभा, रोड शो, पद यात्रा पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता का अक्षर से पालन कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। मतदाता सूची में यदि पात्र मतदाताओं का नाम जुड़ने से छूट गया है तो नामांकन तिथि से पूर्व तक आवेदन दिया जा सकता है। मतदाता सूची का प्रकाशन हो गया है, सभी पार्टी पदाधिकारी देख लें यदि अभी कोई संशोधन कराना है तो आवेदन कर सकते हैं। प्रत्याशी का यदि आपराधिक रिकॉर्ड है तो उसे तीन बार सार्वजनिक करना होगा। नामांकन के दौरान जो भी प्रपत्र जमा किए जा रहे हैं, वह सभी सही और वैध हों। नामांकन भरते समय गलतियां भारी पड़ सकती हैं, इसलिए आवश्यक है कि नामांकन पत्रों को सही सही ढंग से भरा जाए। नामांकन के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय किए गए निर्धारित समय का विशेष ध्यान रखा जाए। सुविधा ऐप/ सुविधा पोर्टल के माध्यम से आनलाइन अनुमति  ले सकते है। राजनीतिक दल 08 बजे रात्रि (P.M)  08 पूर्वाह्न (A.M) तक कोई बैठक नहीं करेंगे।

 राजनैतिक दल नामांकन के दौरान अनावश्यक भीड़ ना लाएं और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता का शत-प्रतिशत अक्षरशः अनुपालन करना सुनिश्चित करें। पेड न्यूज़ और सोशल मीडिया पर अनर्गल बयानबाजी या एक दूसरे पर टीका टिप्पणी से संबंधित खबरों से बचा जाए। निर्वाचन के दौरान मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के साथ सोशल मीडिया टीम पूरी तरह सक्रिय रहेगी। इस तरह की कोई जानकारी संज्ञान में आती है तो संबंधित के विरुद्ध भारत निर्वाचन आयोग की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री धीरेंद्र प्रताप, राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों में से सीपीआई(एम) नरोत्तम सिंह, भाजपा कुलदीप भदौरिया, रामप्रताप सिंह गौतम, कांग्रेस राजीव लोचन निषाद, सीपीआई फूलचंद्र यादव, बसपा विनोद गौतम, देवेंद्र गौतम, अभिषेक प्रताप सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र