हैंडपम्प की शिकायत करने पर भड़का प्रधान की गाली गलौज मुकदमा दर्ज
फतेहपुर।किशनपुर थाना क्षेत्र के रारी गांव मे एक व्यक्ति द्वारा खराब पड़े हैंडपम्प की शिकायत करने पर प्रधान ने शिकायत कर्ता को फोन पर ही गाली गलौच कर डाला और कहा कि आना न पड़े नही तो वही आकर सुधार दूंगा, योगी सरकार में भी ऐसे दबंग प्रधान गांव की प्रधानी कर रहे हैं, की उनकी शिकायत करने पर ही वो भड़क जाते हैं,
जानकारी के मुताबिक किशनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रारी में चुन्नू यादव के घर पास एक हैंडपम्प खराब पीडीए था जिसका अभी दस दिन पहले ही रिबोर करवाया गया था, लेकिन रिबोर होने के बाद भी हैंडपम्प सही ढंग से नही चल रहा था, जिस पर गांव के ही चुन्नू यादव ने ग्राम प्रधान से शिकायत करते हुए बताया कि जो रिबोर आपने करवाया है वो सही नही चल रहा ,लेकिन इनकी बात पर ग्राम प्रधान ने कोई गौर नही किया, तो शिकायत कर्ता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत कर दी, जिसके बाद प्रधान जी आग बबूला हो गए और फोन पर ही शिकायत कर्ता को मा बहन के गालियां दे डाली,जिसके बाद पीड़ित ने नजदीकी थाने में तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई है इसके बाद पीड़ित की तहरीर पर आरोपी प्रधान पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।
मामले को लेकर किशनपुर थाना अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने बताया कि फोन पर गाली गलौज और धमकी देने की तहरीर मिली है जिस पर आरोपी प्रधान के खिलाफ 504 506 507 की धारों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।