जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी की कैम्प कार्यालय में लाईजिनिंग ऑफिसरों के साथ बैठक संपन्न

 जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी की कैम्प कार्यालय में लाईजिनिंग ऑफिसरों के साथ बैठक संपन्न



फतेहपुर।जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने कैम्प कार्यालय में लाईजिनिंग ऑफिसरों के साथ बैठक की । उन्होंने निर्देश दिए कि आप सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र के आरओ, उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी का फोन/मोबाइल नम्बर अवश्य रखे तथा 06 से अधिक मतदान स्थलों व 1250 से ज्यादा मतदाता वाले बूथ एवं  संवेदनशील/संवेदनशील बूथों की सूचना साथ मे रखे । तथा एक विधानसभा में थानों की संख्या/ब्लॉक पूर्ण/आंशिक एवं जनपद का नक्शा भी साथ मे रखे । उन्होंने लाईजिनिंग ऑफिसर से कहा कि अपने-अपने मोबाइल नंबर मेरे स्टेनो को नोट करा दे ।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, उप जिला निर्वाचन अधिकारी  विनय कुमार पाठक, एआरटीओ अरविन्द कुमार त्रिवेदी, जिला आबकारी अधिकारी सहित समस्त विधानसभाओं के लाईजिनिंग ऑफिसर उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र