संस्कार टीम की बैठक कलक्टरगंज स्थित एक किराना स्टोर में संपन्न
फतेहपुर।संस्कार टीम की बैठक साहू किराना स्टोर कलक्टरगंज में अध्यक्ष सन्तोष तिवारी की अध्यक्षता में आहूत की गई,बैठक में संस्कार टीम ने अवश्य करे मतदान का जागरूकताअभियान चलाने का निर्णय लिया, सौ प्रतिशत मतदान का प्रयास जनपद का नाम प्रदेश में अव्वल स्थान दिलाने का पूर्ण प्रयास संस्कार टीम के द्वारा किया जाना सुनिश्चित है,हैंडबिलशोशल मीडिया सहित अन्य सभी माध्यम से जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा,सन्तोष तिवारी ने कहा स्वतंत्रभारत मे अपना प्रतिनिधि अपने विवेक से चुनने का पूर्ण अधिकार आपको प्राप्त है जिसे किसी भी कीमत नही छोड़ना चाहिए,संस्कार टीम सदस्य किशन मेहरोत्रा ने कहा कोविड नियमो का पालन करते अपने मत का प्रयोग अवश्य करे,अपने अधिकार से वंचित कभी न हो,सौ प्रतिशत मतदान करके अपने जनपद का नाम रोशन करने हेतु पूर्ण सहभगिता अवश्य करे बैठक में सन्तोष तिवारी किशन मेहरोत्रा राजेन्द्र साहू शिवशंकर साहू अनिल वर्मा चंद्रप्रकाश गुप्ता उपस्थित रहे व जनपदवासियों को मकर संक्रांति पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी।