आशा बहू पर लगाए गंभीर आरोप

 आशा बहू पर लगाए गंभीर आरोप



कानपुर देहात। कानपुर देहात के थाना गजनेर अंतर्गत ग्राम भैथाना निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पर देकर आशा बहू पर गंभीर आरोप लगाए हैं जानकारी के अनुसार

 दीपक पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम-भैथाना, थाना-गजनेर,

जिला-कानपुर देहात का है तथा मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता

मेरे ही बगल में रहती है, जिनसे मेरी पुरानी रंजिश चलती थी, जिसके कहने से निशा पत्नी

हूँ तथा मेरी पत्नी 4 महीने गर्भ से थी तथा शिवकान्ती पत्नी सुभाष पासी जो आशा बहू है उसने मेरी

पत्नी को यह बात कहकर फुसला लिया कि अगर तुम वैक्सीन नहीं लगवाओगी, तो

सरकारी अस्पताल में तुम्हारी डिलेवरी नहीं होगी और न ही तुमको कोई सरकारी लाभ मिल

पायेगा। इस तरह की बातों में मेरी पत्नी रागिनी और मैं दीपक आशा बहू साथ पति-पत्नी यानी मैं व मेरी पत्नी सरकारी अस्पताल सरवनखेड़ा में लिवा ले गयी तथा 17/12/2021 ई0 को 1 बजे वैक्सीन लगवा दी और शाम पत्नी की ब्लीडिंग शुरू हो गयी, इसके बाद स्वास्थ्य केन्द्र खन खेड़ा ले गयी, वहां पर

जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया, जिला अस्पताल में एक इन्जेक्शन लगाया और

हैलट के लिए रिफर कर दिया, मगर वह हैलट नहीं ले गयी और रूपया ऐंठने के लिए अस्पताल अकबरपुर ले गयी और रात भर भर्ती रखा और सुबह ऑपरेशन करने के

बाद अल्ट्रासाउण्ड किया, इसके बाद लोकप्रिय अस्पताल वालों ने छुट्टी कर दी तथा आशा

40,000/-रूपये दिनांक 18/12/2021 को लोकप्रिय अस्पताल अकबरपुर में जमा

करवाया, इसी बीच हालत बिगड़ने के बाद अनन्तराज अस्पताल अकबरपुर में भर्ती कर दिया और 19/12/2021 को अनन्तराज में ऑपरेशन किया, इसी बीच 50,000/-रूपये

दिनांक 19/12/2021 को अनन्तराज अस्पताल में जमा करवाने के लिए ले लिया तथा

12,000/-रूपये दवाओं के लिए लिया।

टिप्पणियाँ