आगामी विधानसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस ने की बैठक

 आगामी विधानसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस ने की बैठक



इंस्पेक्टर ने संवेदनशील तथा अति संवेदनशील बूथों पर नजर रखने का दिया निर्देश


बिंदकी फतेहपुर।आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर इंस्पेक्टर ने पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों के एक साथ बैठक की जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने पर चर्चा की गई और कहा गया कि खासकर संवेदन तथा अति संवेदनशील बूथ पर नजर रखी जाए।

बुधवार को नगर के कोतवाली परिसर में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रविंद्र श्रीवास्तव ने पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों के साथ एक बैठक की जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने पर चर्चा की गई कहा गया कि हर हाल में विधानसभा चुनाव ठीक से कराने हैं शांति व्यवस्था पर विशेष ध्यान देना है यदि कोई ऐसा व्यक्ति चिन्हित है जो शांति व्यवस्था को भंग कर सकता है उसकी सूची पहले से बना लें ताकि उसके खिलाफ समय से कार्रवाई की जा सके इसके अलावा संवेदनशील तथा अति संवेदनशील बूथों पर भी नजर रखने की बात की गई गई इस मौके पर सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार सब इंस्पेक्टर मानसिंह सब इस्पेक्टर संदीप तिवारी सब इंस्पेक्टर अकील अहमद सब इंस्पेक्टर रणवीर सीनियर सब इंस्पेक्टर राजेश सिंह तथा सब इंस्पेक्टर महेश सिंह के अलावा भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

टिप्पणियाँ