उड़नदस्ता टीम में संशोधन करते हुए अयाह शाह विधानसभा में निचली नहर गंगा के अवर अभियंता विकास सिंह को किया गया नियुक्त

 उड़नदस्ता टीम में संशोधन करते हुए अयाह शाह विधानसभा में निचली नहर गंगा के अवर अभियंता विकास सिंह को किया गया नियुक्त



फतेहपुर।जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने बताया है कि मेरे पूर्व आदेश दिनांक 09 दिसम्बर 2021 द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु नियुक्त उड़नदस्ता टीम में शसोधन किया जाता है विधानसभा 241 अयाह शाह मे गुरुचन्द्र प्रसाद अवर अभियंता निर्माण खंड -02 के स्थान पर विकास सिंह अवर अभियंता निचली नहर गंगा फतेहपुर को नियुक्त किया जाता है जो प्रथम सप्ताह में प्रात: 06:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक, द्वितीय सप्ताह में रात 10:00 बजे से प्रात 06:00 बजे तक तृतीय सप्ताह में दोपहर 02:00 बजे से रात 10:00 बजे तक भारत निर्वाचन आयोग के आदेशों एवं निर्देशों का अक्षरशः का अनुपालन किया जाये। गुरूचन्द्र प्रसाद अवर अभियंता को रिजर्व में तैनात किया गया है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र