उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाते गौशाला संचालक तड़प तड़प कर दम तोड़ रहे गोवंश

 उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाते गौशाला संचालक तड़प तड़प कर दम तोड़ रहे गोवंश



सूचना मिलने पर पहुंचे एसडीएम नरैनी कार्यवाही का दिया आश्वासन


 संवाददाता बांदा-  जनपद मुख्यालय से से लगा हुआ महुआ ब्लाक के अंतर्गत ग्राम मनीपुर मैं संचालित स्थाई गौशाला लगभग 6 गोवंश मृत पाए गए जो गौशाला के पीछे फेंक दिए जाते हैं उन गोवंश को जंगली जानवरों के द्वारा नोच नोच कर खा लिया जाता है

 जिसकी सूचना विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के पदाधिकारियों को मिली तुरंत विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के पदाधिकारी वहां पर पहुंचे और वहां पर निरीक्षण किया गया वहां पर पाया गया कि गौशाला पर ना खाने की व्यवस्था है न पानी की व्यवस्था है गौ रक्षा समिति पदाधिकारियों द्वारा तुरंत उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया उच्च अधिकारियों के द्वारा गौशाला पर निरीक्षण किया गया एसडीएम और पशु चिकित्सा अधिकारी पहुंच कर गौशाला निरीक्षण किया उन सभी गोवंश का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार करवाया गया उच्च अधिकारियों ने आश्वासन दिया है गौशाला संचालन करने वालों को दोषी पाए जाने पर एवं ग्राम प्रधान  एवं सचिव पर उचित कार्रवाई की जाएगी जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने बताया कि विश्व हिंदू महासंघ गोरक्षा समिति के द्वारा जिला प्रशासन से लगातार मांग की जा रही है जिले में चल रही सभी गौशालाओं में ठंड को देखते हुए सभी गौशालाओं में अलाव की व्यवस्था गोवंश को कोट की व्यवस्था की जाए इस मौके पर उपस्थित जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार मिश्रा जिला मंत्री आलोक प्रजापति जिला मंत्री मनीष साहू जिला मंत्री राहुल राजपूत जिला मीडिया प्रभारी नितेश कुमार विकास कुमार बाबा  आदित्य कुमार साहू आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे निरीक्षण के दौरान

टिप्पणियाँ