समाजवादी पार्टी को लेकर युवाओं में खासा जोश

 समाजवादी पार्टी को लेकर युवाओं में खासा जोश 



चंद्र प्रकाश लोधी का कमल मैरिज हॉल में हुआ भव्य स्वागत 


समाजवादी पार्टी प्रत्याशी ने सभी से मतदान की करि अपील


फतेहपुर, उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है प्रशासन द्वारा घोषणा करने के बाद लगातार प्रत्याशी अपने-अपने वादों की बौछार करने में लगे हैं इसी क्रम में आज फतेहपुर सदर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी चंद्र प्रकाश लोधी के साथ हुई मुलाकात में पता चला कि समाजवादी पार्टी गरीबों की मसीहा के रूप में उभर कर सामने आने को तैयार बैठी है समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का कहना है कि अगर समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो सड़के तो गड्ढा मुक्त होंगी अपितु सभी वर्ग के लोगों को 300 यूनिट फ्री बिजली भी दी जाएगी इसमें किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं होगा सरकार बनने के बाद किसानों का खास ख्याल रखा जाएगा और सरकार के झूठे वादे को साकार करने का प्रयास होगा प्रत्याशी ने यह भी बताया कि सरकार बनने के बाद बेरोजगार हुए युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि उत्तरप्रदेश इससे बेरोजगार युवकों का नाम हटकर रोजगार युवकों में आ जाए साथ ही साथ प्रदेश की आय को भी बढ़ाने का काम किया जाएगा जिस तरह से प्रदेश में गुंडाराज चल रहा है उस गुंडाराज को खत्म कर सभी वर्ग के लोगों को न्याय दिलाने का काम समाजवादी पार्टी ही करेगी विशेष तौर पर महिलाओं को जिस तरह से इस सरकार में प्रताड़ित किया जा रहा है महिलाओं के खिलाफ जिस तरह से षड्यंत्र रच कर उनको जेल पहुंचाने का काम किया जा रहा है अगर समाजवादी पार्टी बनती है तो वह महिलाओं के साथ होकर सरकार महिलाओं का साथ देकर सख्त कानून बनाने का काम करें जिससे महिलाओं को सुरक्षा प्राप्त हो सके और समाज में बढ़ रहे महिलाओं के प्रति अत्याचार को रोका जा सके ।जिले में युवाओं के प्रति समाजवादी पार्टी का खास रुझान देखने को मिला जिले में 2 पहिया से लेकर 4 पहिया तक यह वाहनों में सवार जनपद के युवाओं ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी चंद्र प्रकाश लोधी का जोर शोर से स्वागत किया और कमल मैरिज हॉल में उनका भव्य स्वागत हुआ जहां लोगों ने अखिलेश यादव और चंद्र प्रकाश लोधी की जय जयकार के नारे लगाकर अखिलेश यादव की सरकार बनाने की लोगों से अपील की और एक भारी-भरकम गुलाबों का माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया अब देखना यह है कि जिस तरह से लोगों का उत्साह देखने को मिल रहा है और जिस तरह से प्रत्याशी का कथन है क्या उत्तर प्रदेश में सरकार बदलेगी या जस का तस चलता रहेगा यह तो आगामी विधानसभा चुनाव ही बताएंगे कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कौन विराजमान होगा लेकिन जिस तरह से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का बोलबाला दिख रहा है उसमें किसी भी तरह से इसको पीछे नहीं कहा जा सकता ।

टिप्पणियाँ