देश के राष्ट्रपति द्वारा पुलिस पदक से नवाज़े गए ज़िले के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश ने भी सराहनीय सेवा के लिए अपर पुलिस अधीक्षक को प्रदान किया सिल्वर कमेंडेशन डिस्क
फ़तेहपुर-उत्तर प्रदेश के जनपद फ़तेहपुर का मान सम्मान बढ़ाने में इस बार पुलिस भी पीछे नज़र नही आई।जनपद में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार को देश के राष्ट्रपति द्वारा सराहनीय सेवा मेडल (पुलिस पदक) से नवाज़ा जाना व साथ ही साथ उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक द्वारा राजेश कुमार के बेहतरीन कार्यों को सराहते हुए सिल्वर कमेंडेशन डिस्क प्रदान किया जाना न कि सिर्फ़ श्री कुमार को बल्कि पूरे जनपद को गौरववन्तित होने का क्षण प्राप्त हुआ है।
बताते चलें कि वर्ष 1992 बैच के पी.पी.एस.अधिकारी राजेश कुमार इस समय जनपद फतेहपुर में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। इससे पूर्व क्षेत्राधिकारी के रूप में जनपद कौशांबी,कानपुर नगर,महाराजगंज,वाराणसी,गोरखपुर,फैजाबाद,लखनऊ,जौनपुर आदि जनपदों में कार्य कर चुके हैं।वर्ष 2008 में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत के पश्चात एसपी सुरक्षा कुंभ मेला,अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली,अपर पुलिस अधीक्षक महाराजगंज,एसपी सिटी शाहजहांपुर,एस.पी.आर.ए. कानपुर नगर,इटावा,डायल 112 लखनऊ में कार्य कर चुके हैं।भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा इन्हे सराहनीय सेवा के लिये पुलिस पदक प्रदान किया गया है।26 जनवरी के अवसर पर देश के महामहिम राष्ट्रपति व उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक द्वारा पुलिस पदक व सिल्वर कमेंडेशन डिस्क प्रदान किये जाने पश्चात न कि सिर्फ राजेश कुमार बल्कि पुलिस प्रशासन सहित जनपदवासी भी ख़ुशी से झूम उठे हैं।