रोली-टीका करके मतदाताओं एवं लाभार्थियों का किया गया सम्मान

 रोली-टीका करके मतदाताओं एवं लाभार्थियों का किया गया सम्मान



फतेहपुर।भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे विशेष सम्पर्क अभियान के तहत आज हरदों शक्ति केंद्र के अंतर्गत आने वाले हरदों,भावनीपुर,बाबा का पुरवा, में आज हरदों शक्ति केंद्र के प्रभारी शिवचन्द्र शुक्ल के नेतृत्व में मण्डल अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, व भाजपा विस्तारक पुष्पेन्द्र  की उपस्थिति में केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के द्वारा लाभान्वित हुए लाभार्थियों को रोली-टीका करके उनका सम्मान किया गया,व उनके घरों में पार्टी का स्टीकर एवं झंडा लगाया गया,साथ ही पार्टी का प्रचार करते हुए उनसे आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया गया।इस दौरान शक्ति केंद्र हरदों के प्रभारी शिवचन्द्र शुक्ल के अतिरिक्त सेक्टर प्रमुख बृजेन्द्र सिंह,बूथ प्रभारी बच्चा तिवारी,शनि सिंह सेंगर,विष्णु सिंह,बूथ अध्यक्ष रामबरन सिंह,मुकेश सिंह, धर्मेंद्र लोधी,रामकुमार सिंह,नीरज सिंह,छेदीलाल,शुशील साहू,आदि लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र