समाजसेवियों के साथ विक्रम सिंह ने की बैठक, सीवर लाइन समेत शिक्षा, स्वास्थ्य के रहे मुद्दे
मातृशक्ति ने विजय तिलक कर, समर विजय का भरा दंभ
रोटी घर के संयोजन में आयोजित हुई बैठक
फतेहपुर। सदर विधायक विक्रम सिंह से जनपद के सभी प्रमुख सामाजिक संगठनों के प्रमुख एवम सामाजिक सेवा में समर्पित कार्यकर्ताओं की बैठक हुई । सभी संगठनों का उद्देश्य समाज को स्वस्थ, सुशिक्षित, सुसंस्कारी, सुरक्षित, स्वाबलंबी बनाना है । जनप्रतिनिधि होने के नाते समाज की उनसे क्या आशा है इससे भी अवगत कराया गया है। सभी ने अपनी अपनी बात भी रखी। फतेहपुर जनपद के लिए सीवर लाइन प्रोजेक्ट, सांस्कृतिक क्षेत्र में युवाओं हेतु संस्थान, उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज और कैरियर काउंसलिंग कोचिंग की मांग, इस चुनाव में विजय होने के बाद प्रथम वरीयता देकर करवाने की मांग की। विक्रम सिंह ने भी वरीयता क्रम में उपरोक्त विषयों पर गंभीरता से चिंतन कर अमल में लाने के भरसक प्रयास की भी बात कही। विक्रम सिंह को चुनाव में विजय मिले इसके लिए मातृशक्ति ने विजय तिलक लगा कर शुभकामना दी। इस अवसर पर नारी स्मिता फाउंडेशन (रोटी घर फतेहपुर) के सदस्य एवम जिले के सभी सेवा संगठन शामिल रहे। बैठक की अगुवाई रोटी घर संचालिका स्मिता सिंह ने की। उत्तम सेवा संस्थान से प्रवीण प्रसून, गोविंद सेवा समितिसे गोविंद दीक्षित, सर्व फार ह्यूमैनिटी फतेहपुरसे गुरमीत सिंह बग्गा और गुरप्रीत कौर, वंशिका फाउंडेशन से सुरेश श्रीवास्तव, नई किरण सेवा समिति से डा किरणसिंह, मानव सेवा संस्थान से संगीता द्विवेदी, भारत विकास परिषद् से ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, ममता फाउंडेशन से नितेश श्रीवास्तव, हार्दिक अग्रहरी, टैक्सेशन बार एसोसिएशन सुनीता गुप्ता और अजय गुप्ता, ठा गजराज सिंह मेमोरियल शिक्षा समिति से संतोष सिंह चंदेल, आचार्यकुलम से विनोद शुक्ला, राज ताइक्वांडो अकादमी से राजकुमार निषाद, क्रांति फाउंडेशन से सौम्या पटेल, करनी सेना से रीता सिंह तोमर, सयुक्त महिला समिति से उमा गुप्ता, जनजागरण डी एडिक्शनग्रुप से विकास सिंह, भोजन जन सेवा समिति कुमार शेखर, यायावरी ग्रुप, प्रखर शुक्ला, भरत वर्मा, वंदना द्विवेदी , नीता गुप्ता, अंगद सिंह चंदेल, आशा सिंह, संतोष तिवारी, ए टू जेड मानव विकास संस्थान एस पी दीक्षित, साधना चौरसिया, विवेक मिश्र, श्रेय शुक्ला, संस्कार शाला से आचार्य रामनारायण, आशा द्विवेदी , प्रिंस कुमार सैनी, प्रियांशु श्रीवास्तव, अवधेश सिंह, रावेंद्र कश्यप, कौशिकी सिंह आस्वेंद्र प्रताप सिंह, रहे ।