लखनऊ और एनसीआर समेत कई इलाकों में बारिश, घने कोहरे के साथ तापमान में हुई गिरावट

 लखनऊ और एनसीआर समेत कई इलाकों में बारिश, घने कोहरे के साथ तापमान में हुई गिरावट



न्यूज़।उत्तर प्रदेश में ठंड ने पूरी तरह से तस्तक दे दी है। जिसके चलते राजधानी में भी बुधवार सुबह घना कोहरा छाए रहने से विजिबिलिटी कम होकर 50 मीटर हो गयी। मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा। राजधानी समेत आसपास के इलाकों में घने कोहरे की वजह से सड़क,रेल और हवाई यातायात प्रभावित रहा है। वहीं लोगों को गाड़ियों में हेडलैम्प आन करके चलना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक अगले 3 दिनों तक इसी तरह कोहरा बना रहेगा।


*इन जिलों में बढ़ेगी ठंड*


मौसम विज्ञानियों ने अगले तीन दिन राजधानी समेत कई जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि रात के पारे में आ रही कमी और नमी के कारण कोहरा बढ़ेगा। बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली समेत कई जिलों में अगले 3 दिनों तक घना कोहरा पड़ने के आसार हैं।


*3 दिनों तक घने कोहरे के आसार*


नए साल के आगाज के बाद से लगातार ठंड बढ़ती जा रही है। हालांकि मौसम ने साल के पहले दिन घूमने निकले लोगों के साथ दिया था। हल्के कोहरे के बाद दिन में धूप तारी रही थी। दिन के पारे में भी बढ़त के साथ 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। जबकि इससे पहले न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस था। लेकिन अब मौसम विज्ञानियों ने अगले तीन दिनों तक घने कोहरे की चेतावनी जारी की है तो अब बदली-बारिश के साथ सर्दी बढ़ने के आसार जताए हैं।

टिप्पणियाँ