डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर ने अपने पुत्रों के साथ वृद्ध को घर से बुलाकर ईट पत्थर से किया घायल

 डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर ने अपने पुत्रों के साथ वृद्ध को घर से बुलाकर ईट पत्थर से किया घायल



फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के पीरनपुर रिफ्यूजी कॉलोनी के समीप रविवार की दोपहर धोखे से बुलाकर डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर ने अपने पुत्र व अन्य साथियों के साथ मिलकर एक लगभग 68 वर्षीय वृद्ध पत्थरों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसे मेडिकल परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया।

जानकारी के अनुसार शहर क्षेत्र के पीरनपुर निवासी स्वर्गीय सुखनंदन सिंह का पुत्र अनिल कुमार सिंह को महात्मा डिग्री कॉलेज में वर्तमान प्रोफेसर रामप्रवेश ने अपने पुत्र वह अन्य साथियों के साथ योजनाबद्ध तरीके से बुलाकर एक पत्थरों से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए उधार घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को लगी घायल वृद्ध को कोतवाली ले गए जहां पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा जहां इलाज के दौरान घायल का पुत्र सुशील कुमार सिंह बताया कि महात्मा डिग्री कॉलेज में वर्तमान प्रोफेसर रामप्रवेश ने प्रॉपर्टी को लेकर अपने पुत्र वह साथियों के साथ मिलकर धोखे से बुलाकर मारा पीटा है उधर पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

टिप्पणियाँ