घर घर जाकर कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए के लोगों को किया जा रहा जागरूक

 घर घर जाकर कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए के लोगों को किया जा रहा जागरूक



 संवाददाता बाँदा - जनपद के 58 ग्रामों में कोविड वैक्सीन की प्रथम व द्वितीय डोज से छूटे तथा 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को कोविड टीकाकरण की प्रथम डोज दिये जाने के सम्बन्ध में अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम हेतु जनपद के ऐसे 58 ग्रामों को चुना गया जिनमें ग्राम प्रधान निरक्षर थे और उनको पढाने हेतु "साक्षर प्रधान गांव की शान" अभियान चलाया गया है। सभी 58 ग्राम प्रधान वर्तमान में लगभग साक्षर हो चुके है और उनकी 28 दिसम्बर, 2021 को प्रथम परीक्षा भी हो चुकी है। इन्ही 58 ग्राम प्रधानों को गोद लेने वाले 58 जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा अपने अपने ग्राम प्रधानों के साथ माइक व बैनर लेकर ग्राम में घर-घर जाकर घरों के सभी व्यक्तियों से कोविड टीकाकरण कराने की अपील की गयी। ग्रामों में प्राइमरी स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा ग्रामवासियों के घरों की कुण्डी खटखटाकर उनके घरों में हॉथ जोडकर घर के अन्दर प्रवेश कर उनसे कोविड वैक्सीन की प्रथम व द्वितीय खुराक एवं 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को वैक्सीन लगवाने की अपील की गयी। साथ ही साथ दादा-दादी अस्पताल में जाओ कोरोना का टीका लगवाओ, मम्मी-पापा अस्पताल में जाओ कोरोना का टीका लगवाओ , दीदी-भइया अस्पताल में जाओ कोरोना का टीका लगवाओ नारों के साथ बूढे, जवानो एवं 15 से 18 वर्ष तक के दीदी-भइया से कोरोना टीकाकरण कराये जाने की अपील की गयी। जिले के सभी अधिकारी यथा मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०), अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे), नगर मजिस्ट्रेट, बांदा, जिला विद्यालय निरीक्षक, डिप्टी कलेक्टर , प्रभागीय वनाधिकारी, बांदा, जिला विकास अधिकारी, अर्थ एवं संख्याधिकारी आदि 58 सभी अधिकारियों द्वारा अपने गोद लिये प्रधानों से सम्बन्धित 58 ग्रामों में प्राइमरी के छोटे-छोटे बच्चों के साथ घर-घर जाकर कोरोना टीकाकरण कराये जाने की माइक से एलाउन्स करते हुये अपील की गयी। इसी कड़ी में जिलाधिकारी बांदा अनुराग पटेल द्वारा ग्राम पंचायत सिघौटी विकास खण्ड नरैनी की ग्राम प्रधान श्रीमती माया देवी, खण्ड विकास अधिकारी नरैनी, ए0डी0ओ0 (पं०) नरैनी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, नरैनी, एमओआईसी नरैनी व प्राइमरी के बच्चों के साथ पूरी ग्राम पंचायत में घर-घर जाकर कुण्डी खटखटाओ-टीका लगवाओ नारे के साथ बच्चो ने कुण्डी खटखटाकर उनके घरों में प्रवेश व हाथ जोडकर घर के लोगों से कोविड टीका लगवाने की अपील की गयी तथा प्रथम व द्वितीय डोज से छूटे ग्रामवासियों एवं 15 से 18 वर्ष के बच्चों से कोविड वैक्सीनेशन कराने की अपील पूरे गांव में स्वंय व प्राइमरी के नव-निहाल बच्चों से करायी गयी। ग्राम में उपस्थित एम0ओ0आई0सी0 नरैनी द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम सिघौटी में कोविड वैक्सीनेशन की प्रथम डोज हेतु

कोई भी व्यक्ति शेष नहीं है। कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। प्रथम डोज से सभी ग्रामवासियों को संतृप्त करने पर जिलाधिकारी, बांदा द्वारा ग्राम प्रधान श्रीमती मायादेवी को सम्मानित किया गया तथा एमओआईसी नरैनी की प्रसंशा

की गयी। उक्त सभी 58 ग्रामों यथा मोहनुपरवा, दोहा, जमालपुर वि०खण्ड बडोखर,पण्डौरा, काजीपुर, मुगौरा वि०खण्ड महुआ, पन्नाह, खटान, चरका वि०खण्ड कमासिन, नहरी, रगौली भटपुरा, पौहार वि०खण्ड नरैनी, सढा, मुरवल, पाराबिहारी विकास खण्ड बबेरू,

गोखरही, गजनी, नरी वि०खण्ड तिन्दवारी, पिपरोदर, गडरिया, सिन्धनकला वि०खण्ड जसपुरा पवई, भदेहदू, लमरेहटा वि०खण्ड बिसण्डा आदि में यही प्रक्रिया अपनायी गयी और सभी अधिकारियों द्वारा प्राथमिक स्कूल के बच्चों के साथ घर-घर जाकर कुण्डी खटखटाकर प्रथम व द्वितीय डोज एंव 15 से 18 वर्ष के बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण कराने की अपील की गयी।

टिप्पणियाँ