बढ़ते कोरोना ओमीक्रान को लेकर सख्त हुआ प्रशासन
एसडीएम तथा सीओ ने निरीक्षण कर दुकानदारों को दिया सख्त हिदायत
बिंदकी फतेहपुर।लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस तथा ओमिक्रोन को लेकर पुलिस तथा प्रशासन सख्त हुआ है इसी के चलते बुधवार को एसडीएम तथा सीओ ने पुलिस बल के साथ तथा नगर पालिका परिषद की टीम का नगर के बाजार का भ्रमण किया दुकानदारों को हिदायत दिया कि सभी लोग मास्क पहने और मॉस्क पहने ग्राहक को ही सामान्य इस पर ढिलाई की गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस ओमिक्रान को लेकर पुलिस तथा प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है इसी के चलते बुधवार को एसडीएम अवधेश कुमार निगम तथा सीओ योगेंद्र सिंह मलिक ने नगर पालिका परिषद के अधिकारी तथा पुलिस बल के साथ नगर के बजाजा गली फाटक बाजार मेन बाजार किराना गली सहित कई स्थानों का भ्रमण किया और दुकानदारों को सख्त हिदायत दिया कि सभी दुकानदार गाइडलाइन का पालन करें तथा मास्क जरूर लगाएं इसके अलावा यदि कोई ग्राहक सामान लेने आता है यदि मास्क नहीं लगाए तो उसे समान करता ही ना दें मास्क लगाने के बाद ही उसे सामान्य इस पर किसी दुकानदार ने कोताही की या ढिलाई की तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी जुर्माना किया जाएगा यह भी कहा गया कि गाइडलाइन का पालन करें समय-समय पर हाथ धुलते रहे 2 गज दूरी मास्क जरूरी का पालन अवश्य करें।