अधिवर्षता आयु पूर्ण होने के फलस्वरूप दो जनपद स्तरीय अधिकारी जिला विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी का विदाई समारोह विकास भवन सभागार में संपन्न
फतेहपुर।अधिवर्षता आयु पूर्ण होने के फलस्वरूप दो जनपद स्तरीय अधिकारी जिला विकास अधिकारी अशोक कुमार निगम एवं जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी का विदाई समारोह विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, प्रशिक्षु आईएएस नवनीत सेहरा, सुश्री निधि बंसल एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ । जनपद स्तरीय अधिकारियों ने दोनों अधिकारियों को माला फूल, स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम देकर भावभीनी विदाई देते हुए कहा कि स्वस्थ रहने व लम्बी आयु की कामना की ।
जिला विकास अधिकारी अशोक कुमार निगम ने प्रथम नियुक्ति 01 नवम्बर 1993 में जनपद अलीगढ़ में खंड विकास अधिकारी के पद पर योगदान आख्या दी । निगम 28 वर्ष 02 माह 30 दिन की सेवा देकर जनपद फतेहपुर से जिला विकास अधिकारी फतेहपुर के पद से सेवानिवृत्त हुए ।
इसी प्रकार जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी ने प्रथम नियुक्ति 30 सितंबर 1995 में जनपद मिर्जापुर में सहायक विकास अधिकारी(पंचायत) के पद पर योगदान आख्या दी । श्री त्रिपाठी 26 वर्ष 04 माह 01 दिन की सेवा देकर जनपद फतेहपुर से जिला पंचायत राज अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए ।
दोनो जनपद स्तरीय अधिकारी मृदुल भाषी कुशल नेतृत्व के लिए जनपद में अपनी पहचान छोड़ गए ।