खेत में पानी लगा रहे किसान की सर्दी से मौत परिजनों में मचा कोहराम
संवाददाता बांदा - एक तरफ कड़ाके की ठंड दूसरी तरफ खेत में लगी फसल को बचाने के लिए पानी लगाना एक महीने के अंदर तीन किसानों की ठंड से जान जा चुकी है।
बांदा खेत में पानी लगा रहे किसान की सर्दी से मौत परिजनों में मचा कोहराम-थाना जसपुरा के गडरिया गांव मे घर से खाना खाकर चंद्रावल नदी के पास स्थित खेत में पानी लगा रहे साठ वर्षीय किसान रामखेलावन पुत्र शिवराम निषाद निवासी गडरिया की मौत हो गई बताते है किसान चंद्रावलनदी के पास अपने खेत में पानी लगाने के बाद जब शाम को अचानक पेट में दर्द हुआ वही खेत में गिर पड़ा वहीं पास में पानी लगा रहे किसान महेश ने परिजनों को सूचना दी मोहल्ले के लोगों ने परिजनों के साथ घर ले आए जहां पर किसान ने दम तोड़ दिया बता दें कि मृतक किसान के दो लड़के कांता 35 वर्ष अवधेश 28 वर्ष है वही एक पुत्री रामा कांति की शादी हो चुकी है जमीन महज तीन बीघा है और तीन बीघा बलकट लेकर के खेती किसानी का कार्य करता था वहीं थाना प्रभारी राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि तहरीर बड़े लड़के के द्वारा मिल चुकी है जिसमें खेत में पानी लगाते समय पेट में दर्द होने से मौत बताई जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है वही सब इंस्पेक्टर सरफुद्दीन ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया