जिलाधकारी अनुराग पटेल ने 08 नन्ही परियों का केक काटकर मनाया ‘‘नवेली-बुन्देली कन्या जन्मोत्सव’’

 जिलाधकारी अनुराग पटेल ने 08 नन्ही परियों का केक काटकर मनाया ‘‘नवेली-बुन्देली कन्या जन्मोत्सव’’



रिपोर्ट- श्रीकान्त श्रीवास्तव


बाँदा - ‘‘नवेली-बुन्देली कन्या जन्मोत्सव’’ आज महिला जिला अस्पताल बांदा में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्टेट अनुराग पटेल ने 08 नन्ही परियों का जन्मोत्सव केक काटकर मनाया गया जिसमें बच्चियों की माॅ कुुसमा देवी, सुमन देवी, ज्योती, सुमन, स्वीटी, प्रीती, पूजा, मोनिका को बच्चियों का जन्म प्रमाण पत्र भेंट किया गया। साथ ही जनपद बांदा में 75 प्रतिशत प्लस मतदान करानेे हेतु कन्या के परिवारजनों के साथ-साथ उनके मित्रों, पडोसियों, रिश्तेदारों और अन्य उपस्थित लोंगो को मतदान के स्लोगन के माध्यम से मतदान हेतु प्रेरित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि नवेली बुन्देली नामक कन्या जन्मोत्सव का अभिनव कार्यक्रम जनपद में 25 दिसम्बर, 2021 से बडे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है और उस कन्या एवं उसकी माता को केन्द्र सरकार/राज्य सरकार से मिलने वाली विभिन्न लाभ परक योजनाओं से लाभान्वित कराया जा रहा है। यह अभिनव पहल गाॅव और शहर में अत्यन्न लोकप्रिय हो चुकी है और अब लोग बच्ची के जन्मोत्सव पर गौरर्वान्वित महसूस करने लगे हैं जो लोग बेटी को अभिशाप समझते थे आज वही लोेग बेटियों को फरिस्ता समझेंगे क्योंकि बेटी के माता-पिता, दादा-दादी इत्यादि को विभिन्न लाभ परक योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। जनपद में 25 दिसम्बर से अभी तक 1867कन्याओं का जन्मोत्सव मानाया जा चुका है जो आगे निरन्तर चलता रहेगा और शासन की योजनाओं से लाभान्वित कराया जाता रहेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने कहा कि बेेटियों को हमारी यह योजना हमारे समाज तथा राष्ट्र को सशक्त बनायेंगी, क्योंकि बेटियां एक नही बल्कि दो कुलों को चलाती हैं। ‘‘वह झूंमता हुआ आंगन किलकारियां कहाॅ से लाओगे, यदि बेटियां नही होंगी तो अपने बेटों के लिए बहुुयें कहाॅ से लाओगे’’ इसीलिए बेटियों की परिवरिस अच्छी करें, उसे अच्छी शिक्षा दें जिससे आगे चलकर हमारे जिले के साथ-साथ वह प्रदेश एवं देश में अपना नाम रोशन करेंगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को लेकर 75 प्रतिशत से अधिक मतदान कराने हेतु सभी को स्लोगन के माध्यम से संकल्प दिलाया जिससे हमारे जनपद का मतप्रतिशत बढे।

‘‘वोट करेंगे-वोट करेंगे, दारू-मुर्गा पर चोट करेंगे’’, ‘‘23 फरवरी को वोट करेंगे, लोकतंत्र मजबूत करेंगे’’, ‘‘नोट भेंट पर चोट करेंगे, निर्भय होकर वोट करेंगे’’, ‘‘भय लालच बिन वोट करेंगे, घूंघट की ओट से वोट करेंगे’’, ‘‘सारे काम छोड दो, 23 फरवरी को वोट दो’’, ‘‘पहले मतदान फिर जलपान’’, ‘‘सारे काम छोड देई, चला सखी वोट देई’’, ‘‘बांदा जनपद का ऐलान, प्लस 75 हो मतदान’’, ‘‘दादी-दादी बूथ पे जाना, अपना वोट डाल के आना’’, ‘‘मम्मी-पापा बूथ पे जाना, अपना वोट डाल के आना’’, ‘‘दीदी-भइया बूथ पे जाना, अपना वोट डाल के आना’’, ‘‘सारे काम छोड दो, सबसे पहले वोट दो’’, ‘‘न नशे से न नोट से, किस्मत बदलेगी वोट से’’ इत्यादि स्लोगन गाये गये।

कार्यक्रम में एडिसनल सीएमओ संजय सहवाल, डाॅ. चारू, डाॅ. विनीत सचान, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी रामपाल, इन्द्रवीर सिंह सहित सम्बन्धित डाक्टर्स एवं नर्स उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र