बिंदकी विधानसभा क्षेत्र के 11 तथा जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के 13 प्रत्याशियों के लिए मतदाता करेंगे वोट
------ देर रात तक तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप, सुबह 7:00 बजे से शुरू हो जाएगा मतदान
बिंदकी फतेहपुर
बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7:00 बजे से मतदान प्रारंभ हो जाएगा जिसके चलते मंगलवार की देर शाम को तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया बताते चलें कि बिंदकी विधानसभा क्षेत्र के 11 तथा जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के 13 उम्मीदवारों के लिए मतदाता मतदान करेंगे
विधानसभा चुनाव के तहत बिंदकी विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रामेश्वर दयाल दयाल गुप्ता, देश बचाओ पार्टी के प्रत्याशी महेंद्र केवट, कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अभिमन्यु सिंह, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सुशील पटेल, निर्दलीय उम्मीदवार शिव बली, जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी लक्ष्मी सागर पटेल, अपना दल एस भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी जय कुमार सिंह जैकी, निर्दलीय प्रत्याशी प्रिया देवी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी गंगा विशुन, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मनोज कुमार तथा निर्दलीय उम्मीदवार रोशनी राजपूत के लिए बिंदकी विधानसभा क्षेत्र के मतदाता मतदान करेंगे। इसी प्रकार जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के मतदाता बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी आदित्य पांडे, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी कमला देवी, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मदन गोपाल वर्मा, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजेंद्र सिंह पटेल, जन अधिकार पार्टी के उम्मीदवार अनूप सचान, भारतीय वंचित समाज पार्टी के प्रत्याशी अमर सिंह, भारतीय समाज पार्टी के प्रत्याशी बृजेंद्र कुमार, सभी जन पार्टी के उम्मीदवार रामशरण साहू, आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी रामखेलावन, अर्जक अधिकार दल के प्रत्याशी रामगोपाल उत्तम, राष्ट्रीय उदय पार्टी के उम्मीदवार विकास पाल, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विनीत पटेल तथा विकासशील इंसान पार्टी के प्रत्याशी संतोष साहनी के लिए मतदाता मतदान करेंगे