पति के पुण्यतिथि पर सपा नेत्री किया नेत्रदान
पति के पुण्यतिथि पर सपा नेत्री किया नेत्रदान


फतेहपुर।समाजवादी पार्टी महिला मच की अध्यक्षा अर्चना सिंह पटेल स्व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बिचार धारा से प्रभावित होकर समाजवादी  नीतियों को जन जन तक कर्तव्य निर्वहन करके समाज के अतिम ब्यक्ति तक पहुँचाना है और उन्होंने कहा है कि मेरे स्व पति अनिल कुमार सिंह जी कर्तव्य निष्ठ इमानदार सरकारी शिक्षक थे जिनकी करोना काल में उनकी मृत्यु हो गई थी मेरे पति समाज वादी  बिचार धारा के प्रबल समर्थक थे उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर सदगुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट मे नेत्र दान कर  समाजवादी बिचारधारा को आगे बढाने का कार्य करुगी मृत्यु के उपरांत आख दान कर और किसी और को दुनिया देखने  का मौका दे ना चाहती हूँ
टिप्पणियाँ
Popular posts
सरकारी जमीन पर कर्बला निर्माण को लेकर प्रशासन को किया जा रहा गुमराह*
चित्र
अध्यक्ष पद के लिए राजेंद्र कुमार मिश्रा तथा महासचिव पद के लिए लक्ष्मी सिंह गौतम विजई घोषित
चित्र
हुसैनगंज कस्बे में लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे नाली निर्माण कार्य में ठेकेदार कर रहा धांधली
चित्र
ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से गिरी दीवार के मलबे में दबकर आंगनबाड़ी सहायिका की मौके पर दर्दनाक मौत
चित्र