अध्यक्ष पद के लिए राजेंद्र कुमार मिश्रा तथा महासचिव पद के लिए लक्ष्मी सिंह गौतम विजई घोषित
विजयी दोनों पदाधिकारी को फूल मालाओं से लाद दिया गया
बिंदकी फतेहपुर।अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष तथा महामंत्री पद के लिए कांटे के संघर्ष में राजेंद्र कुमार मिश्रा अध्यक्ष विजयी घोषित किए गए इसी प्रकार महासचिव पद के लिए लक्ष्मी सिंह गौतम विजयी घोषित किए गए। जीते दोनों पदाधिकारी को फूल मालाओं से लाद दिया गया।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष तथा महासचिव पद के लिए मतगणना रविवार की सुबह 10:00 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ। मतदान में कुल 236 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें कुल 232 वोट पड़े। 4 मतदाता किसी कारणवश अपना मतदान नहीं कर पाए। 3:00 तक चले मतदान के बाद। 1 घंटे के लिए विश्राम हुआ। शाम 4:00 बजे से मतगणना प्रारंभ हुई। मतगणना के दौरान अध्यक्ष तथा महासचिव दोनों पदों के लिए कांटे का संघर्ष नजर आया। अंत में अध्यक्ष पद के दावेदार राजेंद्र कुमार मिश्रा ने अपने निकटतम प्रतिबंध कल्याण सिंह को आठ मतों से पराजित कर दिया। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राजेंद्र कुमार मिश्रा को 71 मत मिले जबकि कल्याण सिंह को 63 मत मिले इसी क्रम में रमाशंकर शुक्ल को 49 तथा अश्विनी कुमार मिश्रा को 49 मत मिले। इसी क्रम में मतगणना में महासचिव पद के उम्मीदवार लक्ष्मी सिंह गौतम ने अपने निकटतम प्रबंध सुनील कुमार तिवारी को 25 मतों से पराजित कर दिया। महासचिव पद के उम्मीदवार लक्ष्मी सिंह गौतम को कुल 105 मत मिले। सुनील कुमार तिवारी को 80 मत मिले जबकि राकेश कुमार सोनकर को 47 मत मिले। अधिवक्ता संघ के चुनाव में नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेंद्र कुमार मिश्रा तथा महासचिव लक्ष्मी सिंह गौतम को फूल मालाओं से लाद दिया गया। अध्यक्ष तथा महामंत्री दोनों ने कहा कि अधिवक्ता संघ के संगठन को मजबूती प्रदान करने का काम करेंगे और अधिवक्ताओं के अधिकार के लिए लगातार संघर्ष करते रहेंगे। बताते चलें कि अधिवक्ता संघ के चुनाव के लिए बाकी पदों के लिए एक-एक लोगों ने नामांकन किया था जिसके बाद वह सभी लोग निर्विरोध घोषित कर दिए गए हैं।