जुआ खेलने वाले 16 अभियुक्तों को एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार

 जुआ खेलने वाले 16 अभियुक्तों को एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार



रिपोर्ट- श्रीकान्त श्रीवास्तव

 

बाँदा - आपरेशन क्लीन के तहत बांदा पुलिस द्वारा जुएं का कारोबार करने वाले अभियुक्तों पर की गई बड़ी कार्यवाही ।एसओजी व थाना कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलने वाले 16 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार व 03 फरार , 70050 रुपये व ताश के पत्ते बरामद ।आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले वी0पी0 चन्देल के घर चलता था जुएं का कारोबार ।

पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अभिनन्दन के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री लक्मीनिवास मिश्र व क्षेत्राधिकारी नगर श्री राकेश कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में एसओजी व थाना कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 27.02.2022 को आवास विकास कॉलोनी बांदा में वी0पी0 चन्देल के घर में चल रहे अवैध जुएं के खेल का भंडाफोड़ करते हुए 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जबकि 03 अभियुक्त फरार हो गये । अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में नकदी और ताश के पत्ते बरामद हुए ।

टिप्पणियाँ