पत्रकार सुरक्षा गाइड कार्यशाला खागा में 19 को

 पत्रकार सुरक्षा गाइड कार्यशाला खागा में 19 को



पत्रकारों को जागरूक करने के लिए यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन व सीपीजे की अनोखी पहल


प्रदेश के जनपदों में आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम


कोरोना महामारी के दौरान समाचार कवरेज बना चुनौती विषय पर होगा मंथन


फतेहपुर। यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन एवं सीपीजे द्वारा पत्रकार सुरक्षा गाइड लाइन कार्यशाला का आयोजन प्रदेश के विभिन्न जनपदों एवं तहसीलो में आयोजित किया जा रहा है। पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर चिंतित यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने निर्णय लिया है कि सीपीजे की मदद से प्रदेश के पत्रकारों को जागरूक करते हुए उनके अधिकारों के लिए आवाज बुलंद की जाएगी। वही उनको उनके अधिकारों के प्रति जागरूक भी किया जाएगा।

 यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन से सम्बद्ध फतेहपुर वर्किंग जलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष शकील सिद्दीकी ने बताया कि पत्रकारों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ कोरोना महामारी में किस तरह से समाचार कवरेज चुनौती बना हुआ है, जिस को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के विभिन्न जनपदों एवं तहसीलों में कार्यक्रम आयोजित कर पत्रकारों को जागरूक करने के साथ-साथ उनको उनके अधिकारों के प्रति भी सजग किया जा रहा है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए फतेहपुर जिले के खागा नगर स्थित टाउन हॉल में पत्रकार सुरक्षा गाइड कार्यशाला आयोजित की गई है, जिसमें फतेहपुर जनपद के पत्रकारों से शामिल होने की अपील की गई है। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यशाला 19 फरवरी को आयोजित की जाएगी। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हेमंत तिवारी, विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ कलहंस, यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट के प्रांतीय अध्यक्ष टीबी सिंह व महासचिव राजेश माहेश्वरी शिरकत करेंगे। संगठन के जिला महासचिव नितेश श्रीवास्तव ने जिले के पत्रकारो से अपील करते हुए कहा कि 19 फरवरी को दोपहर 12:00 बजे टाउन हॉल खागा में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दें।

टिप्पणियाँ
Popular posts
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
चित्र
खजुहा के मेले में मंत्रों द्वारा लक्ष्मण शक्ति लगाई जाती है संजीवनी बूटी से जागती है चेतना
चित्र
पड़ोसी द्वारा अश्लील हरकत करने पर थाने में न्याय न मिलने पर महिला ने एस पी से की शिकायत
चित्र
लक्ष्मी तिवारी के डेरा में खुला मिनी बैंक,अब उपभोक्ताओ को नहीं लगानी पड़ेगी शहर ,कस्बे की दौड़
चित्र
हनुमान एवं श्री राम को मुस्लिम बताने वाले शिक्षक पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला: राहुल प्रधान
चित्र