मारपीट की तीन अलग-अलग घटनाओं में एक महिला सहित 4 लोग घायल

 मारपीट की तीन अलग-अलग घटनाओं में एक महिला सहित 4 लोग घायल



पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल


बिंदकी फतेहपुर।मारपीट की तीन अलग-अलग घटनाओं में एक महिला सहित कुल 4 लोग घायल हो गए मारपीट की घटनाओं की जानकारी मिलने पर पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मीरा देवी उम्र 26 वर्ष पत्नी बिरेंद्र निवासी महमूदपुर कोतवाली बिंदकी को घरेलू विवाद के चलते उसके चचिया ससुर महावीर ने मारपीट कर घायल कर दिया मारपीट की घटना के बाद हड़कंप मचा रहा गाल मीरा देवी अपने परिजनों के साथ पुलिस के पास पहुंची महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चचिया ससुर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है वहीं घायल महिला मीरा देवी को मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया इसी प्रकार नगर के लंका रोड मुगलाही मोहल्ले में घरेलू विवाद के चलते इरफान ने अपने पिता शाहिद अली तथा भाई रिजवान के साथ मारपीट कर दी पीड़ित शाहिद अली पुलिस के पास पहुंचे और पूरे मामले की शिकायत की है पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है इसी प्रकार कोतवाली क्षेत्र के रजीपुर मोड़ के समीप मामूली कहासुनी में अरविंद उम्र 26 वर्ष पुत्र देशराज के साथ गांव के ही रंगीलाल ने मारपीट कर दी जिसके चलते घायल अरविंद को एंबुलेंस 108 द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

टिप्पणियाँ