गैस एजेंसी के नाम पर जनता से करते हैं ठगी

 गैस एजेंसी के नाम पर जनता से करते हैं ठगी



कानपुर।थाना बर्रा के अंतर्गत  जनता नगर चौकी के समीप ममता गैस एजेंसी स्थित है जो  बहुत प्रचलित है 

भाजपा सरकार महंगाइयो पर आसमान छू रही है इसी बीच एक मामला सामने आया है की ममता गैस सर्विस के कर्मचारी जनता को भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं जैसे कि आप सभी लोगों को पता होगा सिलेंडर में 14 किलो गैस होती है ममता गैस एजेंसी के कर्मचारी सिलेंडर  होम डिलीवरी करने के बीच में 2, 3किलो गैस रास्ते में सिलेंडर ट्राली खड़ी करके गैस को निकाल लेते हैं।सिलेंडर सील को  इस तरह से  निकालते हैं जिससे वह फटे ना और उसी सील को दोबारा उसी सिलेंडर में लगा देते हैं जिससे कस्टमर को लाए हुए सिलेंडर कर्मचारियों को जरा भी संदेह नहीं होता जब पत्रकार ने ममता गैस सर्विस के कर्मचारियों को गैस कम करने की हेराफेरी कर रहे थे पत्रकार ने उसका वीडियो बना रहा था तभी गैस एजेंसी से  8. 10 युवक आए और पत्रकार पर खबर ना चलाने का दबाव बनाने लगे जब पत्रकार ने पूछा जनता को भ्रमित क्यों कर रहे हो तभी युवकों ने पत्रकार से मारपीट करने का मन बना लिया तब पत्रकार वहां से अपनी जान बचाकर भागा।

टिप्पणियाँ