दो सगी बहनों ने जनपद का नाम किया रोशन
फतेहपुर।देश की युवा पीढ़ी के गौरव को गौरवान्वित करती जनपद फतेहपुर की तहसील बिन्दकी ग्राम कटरा की रहने वाली व जोनिहा व्यापार के मण्डल के अध्यक्ष रुद्रपाल सिंह परिहार की दोनों बेटियां naraich ने देश की उच्च स्तरीय परीक्षा UGC NET/JRF की परीक्षा उत्तीर्ण की है,,, मंझली बेटी सृष्टि सिंह ने All India 219 Rank प्राप्त कर JRF तथा पारुल सिंह ने Net परीक्षा उत्तीर्ण की है,, वर्तमान मे सृष्टि इलाहबाद विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रही है व आगे भी उच्च शिक्षा प्राप्त करके देश समाज व परिवार का नाम रोशन करने का संकल्प लिये दोनों पुत्रियों को उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने सृष्टि सिंह व पारुल सिंह व उनके पिता रुद्रपाल सिंह को शुभकामनाएं दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश शिक्षा जगत के उच्च स्तरीय प्राप्ति हेतु दोनों प्रतिभाओं को सम्मानित करेगा।