रोड में खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकराया लोडर लगी आग ड्राइवर की जल हुई दर्दनाक मौत
संवाददाता बाँदा - हमीरपुर के मुस्करा थाना क्षेत्र के छानी बुंदेला गांव निवासी श्रवण कुमार सविता का 30 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार सविता सोमवार देर रात बबेरू सामान छोड़ने के बाद लोडर लेकर वापस जा रहा, लोडर करीब साढ़े नौ बजे कस्बे के पपरेन्दा रोड़ स्थित धान विक्रय केंद्र विपणन शाखा में धान बेचने के लिए महीनों से खड़े धान भरे ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गया, टक्कर लगने से लोडर में आग लग गई, ट्रैक्टर ट्रॉलियों की रखवाली कर रहे किसानों ने घटना की जानकारी पुलिस दी। मौके पर पहुँचे इंस्पेक्टर प्रभुनाथ सिंह और कुरसेजा चौकी इंचार्ज केडी त्रिपाठी की सूचना पर पहुँची फायर ब्रिगेड ने धू-धू कर जल रहे लोडर की आग को बुझाया। लेकिन तब तक मुकेश की लोडर में ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई।
सीओ सदर सत्यप्रकाश शर्मा के मुताबिक परिजनों को सूचना दी गई है। शव का पंचनामा भरकर बाँदा मोर्चरी भेजा है। बॉडी 80 प्रतिशत हिस्सा जल गया है।